जखनियां : इंसानों सहित पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा गर्मी का भीषण प्रकोप, पोखरे भरने को क्षेत्र की सूखी नहरों में पानी छोड़ने की मांग





जखनियां। पूरे क्षेत्र में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के चलते मनुष्यों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए हैं। सुबह 10 बजे के बाद ही घरों से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। तेज धूप के कारण शरीर पर लाल दाने आदि पड़ रहे हैं और त्वचा से संबंधित रोग बढ़ रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की वजह से जनमानस के साथ पशु पक्षी भी दिन में पेड़ों की छांव तलाशते नजर आ रहे हैं। लेकिन हाईवे बनने के चलते काटे गए पेड़ों के अभाव में अब बेजुबान जानवर भी इधर-उधर भटक रहे हैं। स्थिति ये है क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहरें भी सूखी पड़ी हैं। वहीं गांव के ताल तलैया में पानी नहीं होने से बेजुबान जानवरों के लिए भी पानी की समस्या बढ़ गई है। इससे पशुपालक भी परेशान हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र से गुजरने वाली नहर भी बेपानी होने गावों के पोखरे, ताल भी सूखे पड़े हैं। ऐसे में नहरों में पानी छोड़ना आवश्यक हो गया है, ताकि गांव के ताल, पोखरे भरे जा सकें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को कोतवाल ने दबोचा, भेजा गया जेल
गाजीपुर : कोरोना महामारी से अपने अभिभावकों को खोने वाले 42 बच्चों को मुख्यमंत्री योजना के तहत राज्यसभा सांसद ने बांटे लैपटॉप >>