सैदपुर : 15 रनों से रात्रिकालीन मैच जीतकर सीरीज का विजेता बना ब्लॉक स्पोर्टिंग क्लब


सैदपुर। नगर के वार्ड 11 स्थित मैदान पर भैरव बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में गुरुवार की रात खेला गया। जिसमें ब्लॉक स्पोर्टिंग क्लब ने मॉर्निंग स्पोर्टिंग क्लब को 15 रनों से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लॉक स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट पर 77 रन बनाए। जवाब में उतरी विपक्षी टीम आठ विकेट गंवाकर 62 रन ही बना सकी। जिसके बाद ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब ने 15 रनों से मैच जीत लिया। मैच व सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुनील यादव को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि रामप्रसाद यादव द्वारा विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया। निर्णायक की भूमिका अजीत एवं बिरजू ने निभाई।