सैदपुर : अपनी ही जमीन पर निर्माण कराने के लिए महिला ने डीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया एक ही मान्यता पर 2 स्कूल चलाने का आरोप





सैदपुर। थानाक्षेत्र के पौटा गांव निवासिनी एक महिला अपनी ही जमीन पर निर्माण नहीं कर पा रही है। आरोप है कि जब-जब वो निर्माण कार्य शुरू कराती है, गांव के ही कुछ दबंग अवरोध डाल देते हैं। आईजीआरएस पर शिकायत करने के बाद अब महिला ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक मामले में कुछ नहीं हो सका है। जिससे महिला एवं उसका परिवार परेशान है। पौटा गांव निवासिनी विमला पांडेय ने बताया कि उसने करीब 6 वर्ष पूर्व गांव में ही जमीन खरीदा। अब वो उस जमीन पर निर्माण करा रही है। उनका आरोप है कि उनके गांव के ही निवासी विद्यालय संचालक व उनका परिवार उन्हें निर्माण करने से रोक रहा है। विद्यालय संचालक परिवार दबंग किस्म का है। कहा कि उनके द्वारा बार-बार काम रोक कर मानसिक एवं आर्थिक रूप से हमें परेशान किया जा रहा है। ये भी शिकायत किया कि विद्यालय संचालक ने बहुत बड़ी धांधली की है। बताया कि उनके द्वारा एक ही मान्यता लेकर 4 किमी की दूरी पर 2 विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इस बाबत एसडीएम रणविजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। अब पता चला है तो जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ अभाखेमग्रास ने निकाला विरोध जुलूस, तहसील में किया धरना प्रदर्शन
सैदपुर : 15 रनों से रात्रिकालीन मैच जीतकर सीरीज का विजेता बना ब्लॉक स्पोर्टिंग क्लब >>