सैदपुर : बसपा सुप्रीमो द्वारा भाईचारा कमेटी पुनः शुरू करने पर मिलेगी पुरानी धार, 2027 में जरूर बनेगी सरकार - विवेक सिंह





सैदपुर। क्षेत्र के शेखपुर गांव में गुरूवार को बसपा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बतौर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर राजभर, उपाध्यक्ष हर्षदेव मिश्र, सचिव आयुष रत्न व कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार का सभी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने कहा कि वो दी गई जिम्मेदारियों पर पूरी तरह से खरे उतरते हुए पार्टी व कार्यकर्ताओं के हित में काम करेंगे। इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र मानव ने कहा कि बसपा एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्म में वापस आ गई है। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी रीढ़ हैं और कार्यकर्ताओं के दम पर हम अगला विधानसभा चुनाव जीतकर बहन मायावती को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे। लोस प्रत्याशी डॉ. उमेश सिंह के प्रतिनिधि विवेक सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो द्वारा भाईचारा कमेटी को फिर से शुरू करने से बसपा को फिर से पुरानी धार वापस मिलेगी और हर तबके के लोग पार्टी से जुड़कर आगामी 2027 में बसपा की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर अवधेश राजभर, रमेश प्रजापति, रोहित पांडे, संतोष पाल, दिवाकर, प्रदीप, संतोष भारती, अवधेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : पोखरे में मिला विवाहिता का शव, पूर्व में भी कर चुकी थी पोखरे में कूदकर जान देने का प्रयास
सिधौना : गोमती नदी में डूबे बच्चे की गंगा में मिली लाश, मीलों दूर चकेरी के पास बरामद हुआ काला हो चुका शव, तीसरे का सुराग नहीं >>