मरदह : पोखरे में मिला विवाहिता का शव, पूर्व में भी कर चुकी थी पोखरे में कूदकर जान देने का प्रयास





मरदह। थानाक्षेत्र के डोडसर स्थित हनुमान मंदिर के पास पोखरे में एक महिला का उतराया शव मिला। जिसके बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी शिनाख्त गांव निवासिनी मानसिक रूप से कमजोर 45 वर्षीय तारा सिंह के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि वो मानसिक रूप से कमजोर थी और उसका इलाज चल रहा था। बताया कि तारा की दो शादी हुई थी लेकिन मानसिक कमजोरी के चलते वो मायके में ही रह रही थी। बताया कि पूर्व में भी एक बार पोखरे में कूदकर जान देने का प्रयास कर चुकी थी। मृतका के भाई अजीत ने तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 28 मार्च को पीजी कॉलेज में होगा चयन, 16 से अधिक उम्र वालों को मौका
सैदपुर : बसपा सुप्रीमो द्वारा भाईचारा कमेटी पुनः शुरू करने पर मिलेगी पुरानी धार, 2027 में जरूर बनेगी सरकार - विवेक सिंह >>