सिधौना : गोमती नदी में डूबे बच्चे की गंगा में मिली लाश, मीलों दूर चकेरी के पास बरामद हुआ काला हो चुका शव, तीसरे का सुराग नहीं



सिधौना। बीते सोमवार को खानपुर थानाक्षेत्र के गौरहट स्थित गोमती नदी में डूबे 3 में से दूसरे बच्चे की लाश भी बुधवार को मिल गई लेकिन तीसरे बच्चे का गुरूवार को भी कोई पता नहीं चल सका था। दूसरे बच्चे के सैदपुर में मिलने से अब एसडीआरएफ की टीम भी सैदपुर के गंगा नदी में बच्चे को तलाश रही है। वहीं हैरानी की बात ये है कि गोमती नदी में डूबे इस बच्चे की लाश न सिर्फ गंगा नदी में मिली, बल्कि घटनास्थल से करीब 22 किलोमीटर दूर रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के चकेरी के पास मिली। बुधवार को जब सूचना मिली कि एक बच्चे का शव मिला है, उसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी और फौरन मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव को नाव में ही रखवाकर सैदपुर के पीपा पुल घाट तक ले आये। यहां से शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पूरी तरह से काला पड़ गया था। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन किसी तरह उसकी पहचान 7 वर्षीय रितेश पुत्र सिकन्दर के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। इधर बच्चों को ढूंढ रही एसडीआरएफ की टीम को तीसरे बच्चे का अब तक पता नहीं लगा है। बता दें कि सोमवार को गौरहट में 3 बच्चे नहाते हुए डूब गए थे। जिसमें से एक बच्चे का शव तो तत्काल सोमवार को ही मिल गया था, जबकि दो बच्चो का शव काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला। उसी शाम को एसडीआरएफ की टीम भी आई और महाजाल डालकर तलाश में जुट गई। लेकिन दो दिनों तक तलाश के बावजूद टीम को अब तक सफलता नहीं मिली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे जहां डूबे थे, वहां गोमती नदी यू आकर में विपरीत दिशा में घूमती है, जिससे वहां बहाव काफी तेज है। ऐसे में वहां डूबने वाले बाकी के दो बच्चे तेज बहाव के बीच फंस गए और उन्होंने धारा पकड़ लिया। जिससे वो बहते हुए रामपुर मांझा तक आ गया। इस बीच आज जाकर दूसरे बच्चे की लाश मिली। बहरहाल, घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि चकेरी में बच्चे का शव मिल गया है। तीसरे बच्चे की तलाश जारी है।