सैदपुर : ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहा 3 दिवसीय मेला खत्म, अंतिम दिन सम्मानित हुए योग्य शिक्षक, बच्चों ने प्रस्तुत किया नाटक



सैदपुर। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहे 3 दिवसीय मेले के अंतिम दिन महिला सशक्तिकरण थीम के साथ सभी विभागों ने अपनी 8 साल की उपलब्धियों को साझा किया। इसके साथ ही शिक्षण अधिगम क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें देवकली ब्लॉक के 5 व सैदपुर ब्लॉक के 7 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कन्हईपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव, सराय सुल्तान के अनिल प्रजापति, मठ कौड़िया की संगीता वर्मा सहित सहायक अध्यापकों में सिधौना की प्रियंका यादव, मिर्जापुर की शिल्पी बरनवाल, वहीं की रीना कुमारी व अलायचक की शिक्षामित्र सरिता कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी विभागों ने अपने विभागों द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रस्तुति दी। इसके बाद आईसीडीएस विभाग ने 3 गर्भवतियों की गोदभराई व 3 नौनिहालों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के 3 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गई और 6 लाभार्थियों का नाम प्रकाशित होने पर उन्हें आवंटन पत्र दिया गया। इसके पूर्व मिर्जापुर प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। इसके बाद सभी विभागों ने अपनी योजनाएं बताईं। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष चौहान, आशु दुबे, अचल सिंह, शैलेंद्र सिंह शैलू, कमलेश पांडेय, एसडीएम आर. सब्बनवाड, बीडीओ धर्मेंद्र पांडेय आदि रहे। संचालन एआरपी अरूण पांडेय ने किया।
