सैदपुर : डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विधित्सा-2025 का आयोजन, राज्यमंत्री ने फोन पर बच्चों की मेधा को सराहा





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में विधित्सा-2025 वार्षिकोत्सव व मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम से शुरू हुआ आयोजन बुधवार की आधीरात के बाद करीब साढ़े 12 बजे तक चला। आयोजन को लोगों द्वारा खूब सराहा गया। इधर बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु द्वारा अचानक मुख्यमंत्री के बुलावे पर मुख्यालय चले जाने के चलते वो नहीं आ सके। लेकिन उन्होंने फोन पर ही बच्चों को संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तिसमें उन्होंने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद केसरिया रंग गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया। इसके बाद राम सिया राम पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। एलकेजी के छोटे बच्चों द्वारा आई एम ए डिस्को डांसर पर प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम पर लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इसके बाद बागवान फिल्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने माता-पिता के महत्व को समझाया और कहा कि हम सभी को उनका आदर करते हुए कभी साथ नहीं छोड़ना चाहिए। इसके बाद अंधेर नगरी, चौपट राजा नाम के मशहूर नाटक पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को हंसने पर विवश कर दिया। इसके बाद कौव्वाली, वंदना, भारत प्रथम, सपनों से भरे नैना, कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी, नन्हीं छात्राओं के नृत्य आदि प्रस्तुत हुए। इसके बाद अतुल्य भारत का नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही भारत के इसरो द्वारा चंद्रयान को चांद तक पहुंचाने का बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें धरती से चांद तक चंद्रयान को पहुंचते हुए भी दिखाया। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने कराटे आदि खेलों का प्रदर्शन किया। जिसमें कई एक्ट दिखाया लेकिन उस वक्त पूरे पंडाल में सन्नाटा पसर गया, जब बच्चों ने कूदकर आग के गोले को पार किया। उससे भी ज्यादा सभी तब हैरान हुए, जब उन बच्चों ने आग से भरे हुए टाइल्स को हाथों से तोड़ दिया। इसके बाद बर्फ की करीब 1 फीट मोटी सिल्ली को बच्चों ने हाथ से तोड़ा तो एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के सीने पर ईंट रखकर उसे अपने हाथों से तोड़ दिया। बच्चों के इस जबरदस्त प्रशिक्षण को देखकर हर अभिभावक हैरान रह गए। इसके बाद नन्हें बच्चों ने सेना व पेड़ के रूप में आकर नाटक प्रस्तुत किया। वहीं महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक पेश कर बालिका शिक्षा व उन्हें मजबूत बनाने की बात कही। इसके बाद विभिन्न प्रकार नशे की लत को लेकर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बच्चों ने कहा कि नशा पास बुलाता है लेकिन उनके पास मत जाईए। कुछ बच्चों ने मोबाइल को लेकर जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया और कहा कि बच्चे बड़े होकर मोबाइल के आदती हो जाते हैं लेकिन बचपन में ये आदत उनके अभिभावकों ने ही लगाई होती है। इसके बाद भारत के विभिन्न राज्यों के प्रमुख नृत्यों को स्थानीय वस्त्रों के साथ प्रस्तुत किया गया तो अंत में बच्चों ने शिव तांडव प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु थे। लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री ने बुला लिया। जिसके चलते वो कार्यक्रम में नहीं आ सके। लेकिन उन्होंने फोन करके बच्चों को संबोधित किया। मौजूद बच्चों व अभिभावकों से न आ पाने का दुःख जताते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल की रिपोर्ट देखी है और यहां के आयोजन बेहद शानदार होते हैं। ऐसे में उन्हें न आ पाने का दुःख है। कहा कि अगली बार वो किसी भी हाल में जरूर आएंगे। इसके पश्चात उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल व प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल द्वारा शिक्षाक्षेत्र में काफी उम्दा कार्य किया जा रहा है। वो अपने पिता स्व. अजय बरनवाल की शैक्षिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके बाद बच्चों का हौसलाफजाई करते हुए पढ़ाई करने की अपील की। इसके बाद वरिष्ठ नेता बृजेंद्र राय ने कहा कि स्कूल एक ऐसी कसौटी है, जहां शिक्षा ग्रहण कर समाज की कसौटी पर भी हर कोई खरा उतरता है। बच्चों से कहा कि वो स्कूल में मन लगाकर पढ़ें, साथ ही खेलों में भी रूचि बनाएं। कहा कि सरकार खेलों के प्रति काफी सतर्क है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसे में खेलों में रूचि रखने वाले बच्चे जरूर आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों व स्कूल के शिक्षण प्रणाली को खूब सराहा। इसके बाद अतिथियों सहित शिक्षकों व मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल व एमडी प्रियंका बरनवाल ने कहा कि स्कूल बेहतर शिक्षा देने के लिए दृढ़ कटिबद्ध है। कहा कि जीबी इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देता है, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए हर उपक्रम करता है। स्कूल में विभिन्न खेलों में कराटे, स्केटिंग, डांस, कंप्यूटर सहित हर वो आवश्यक अतिरिक्त गतिविधियां होती हैं, जो बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक हैं। अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों का स्कूल में हम पूरा खयाल रखते हैं तो आप बच्चों का घर में ध्यान दें और हम दोनों उनके भविष्य का बेहतर निर्माण करें। इस मौके पर जिसबैं के पूर्व चेयरमैन अरूण सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री, कोतवाल योगेंद्र सिंह, ओमकार मिश्र, दयाशंकर मिश्र, अविनाश चंद्र बरनवाल, विकास बरनवाल, विनीत जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, समाजसेवी मनोज सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, सुमन कमलापुरी, आशु दुबे, बरनवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता बरनवाल, इिंइयन बैंक के शाखा प्रबंधक अभिनव यादव, एसबीआई के शाखा प्रबंधक जेपी शर्मा, भरत यादव, शैलेंद्र सिंह, मारकंडेय चौहान, नरेंद्र पाठक, मनीष जायसवाल आदि रहे। संचालन स्कूल की छात्राएं श्रेया यादव, अंकिता तिवारी, निहारिका सिंह, स्पृहा बरनवाल, आयुष यादव, अद्यंत नारायण सिंह व खुशी चौबे ने संयुक्त रूप से किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ सामाजिक संगठन ने डीआरएम को दिया पत्र
सैदपुर : ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहा 3 दिवसीय मेला खत्म, अंतिम दिन सम्मानित हुए योग्य शिक्षक, बच्चों ने प्रस्तुत किया नाटक >>