सैदपुर : बौरवां के बाजार में शराब की दुकानों के विरोध में दर्जनों महिलाओं ने तहसील में किया प्रदर्शन



सैदपुर। नगर स्थित तहसील में ग्रामीण महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। गुरूवार की दोपहर बौरवां के राजभर बस्ती की महिलाएं दर्जनों की संख्या में तहसील में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बस्ती के पास खुल रही शराब की दुकान को बाजार से दूर खोलने की मांग के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि बाजार में स्कूल हैं, साथ ही वहां बच्चे, महिलाएं आदि का गुजरना होता है। कहा कि वहां पर आए दिन शराब पीकर लोग पड़े रहते हैं, साथ ही नशे में धुत होकर घूमते रहते हैं और महिलाओं व युवतियों को अपशब्द बोलते रहते हैं। कहा कि आए दिन इस तरह की घटना होने के चलते महिलाओं व युवतियों का घरों से निकलना भी मुश्किल है। कहा कि अगर दुकानों को आबादी से दूर नहीं हटवाया गया तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने तहसीलदार देवेंद्र कुमार को मांगपत्र सौंपा। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।