दुल्लहपुर : रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ सामाजिक संगठन ने डीआरएम को दिया पत्र





दुल्लहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन ने डीआरएफ को पत्रक सौंपकर मांग की। अध्यक्ष अनिकेत चौहान ने पत्रक देकर दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, गोरखुपर दुर्ग एक्सप्रेस, पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की। कहा कि इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि दुल्लहपुर, सादात, जखनियां स्टेशन पर शौचालय का निर्माण किया गया है। लेकिन अब तक बंद पड़े होने के चलते महिला यात्रियों को लघुशंका आदि के लिए खुले में जाना पड़ता है। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई का ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर पवन कुमार, जावेद आलम, संदीप प्रजापति, विश्वजीत कुमार, अशोक यादव, मंजीत मद्धेशिया, पंकज यादव, शिवनाद यादव, उज्ज्वल कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर ब्लॉक में 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ, विभागों ने गिनाई अपनी उपलब्धियां
सैदपुर : डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विधित्सा-2025 का आयोजन, राज्यमंत्री ने फोन पर बच्चों की मेधा को सराहा >>