सैदपुर : भीषण गर्मी में गोशाले में गोवंशों का हाल जानने पहुंचे एसडीएम, पेयजल व चारा सहित छांव का किया निरीक्षण


सैदपुर। नगर के जौहरगंज स्थित गोशाले का एसडीएम रणविजय सिंह ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मवेशियों को दिए जाने वाले चारा व पानी आदि के इंतजामों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इन दिनों पूरे क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए गोशाले में गोवंशों का हाल जानने के लिए एसडीएम रविवार की सुबह गोशाले में पहुंचे थे। वहां जाकर उन्होंने निरीक्षण किया कि गोवंशों को समुचित पानी, हरा और सूखा चारा मिल रहा है या नहीं। साथ ही उनके रहने की जगह पर छांव है या नहीं। गोवंशों की स्थिति देखने के बाद एसडीएम ने वहां मौजूद कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि गोवंशों को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या न हो। साथ ही चारे आदि के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं।