दिलदारनगर : स्कूल जाने के लिए निकली नाबालिग के भागने के बाद पिता ने उसकी सहेली समेत प्रेमी पर दर्ज कराया मुकदमा





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र एक गांव निवासिनी नाबालिग के गायब होने पर उसके पिता ने नाबालिग की सहेली सहित दो के खिलाफ तहरीर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उनकी नाबालिग बेटी बीते 19 मार्च को स्कूल गई लेकिन फिर घर नहीं लौटी। पता चला कि गांव का ही अतुल वर्मा से बेटी फोन पर बात करती थी। बताया कि अतुल के ही कहने पर नाबालिग बेटी किसी अरमान नाम के युवक के साथ गई है। उसके साथ नाबालिग की सहेली खुशबू को भी जाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एसपी डॉ. ईरज राजा ने एक ही आदेश में जिले के 344 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, देखें पूरी सूची -
भांवरकोल : दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, गए जेल, सास व ननद फरार >>