सैदपुर : ....जब ब्रह्मांड विनाशक तांडव कर रहे महाकाल को शांत करने के लिए राधारानी के साथ खुद श्रीकृष्ण करने लगे दुग्धाभिषेक



सैदपुर। रंग भरी एकादशी के मौके पर सैदपुर में 2 स्थानों पर भव्य आयोजन व रात्रि जागरण किया गया। इस दौरान आधी रात तक जागरण चला। रंग भरी एकादशी के मौके पर रंग महल स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भव्य श्रृंगार के साथ ही रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था। जहां भगवान शिव की रंग अबीर सहित अन्य प्रिय चीजों से श्रृंगार करने के बाद लोगों ने आपस मे जमकर होली खेली। इसके बाद बाहर से आये कलाकारों ने भक्ति गीतों पर शानदार झांकियां प्रस्तुत की। जिसमे श्रीकृष्ण-राधा, महाकाल आदि के कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान एक झांकी प्रस्तुत हुई, जिसमें महाकाल तांडव कर रहे थे। उनके ब्रह्मांड विध्वंसक तांडव को देखकर उन्हें शांत करने के लिए राधारानी के साथ खुद भगवान श्रीकृष्ण दूध से नहलाकर महाकाल का दुग्धाभिषेक करने लगे। ये देखकर हर कोई जय-जयकार कर उठा और पूरा क्षेत्र गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद आमजन ने भी दुग्धाभिषेक किया। कार्यक्रम में भगवान शिव का आग के साथ तांडव नृत्य देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली। सोमवार की देररात तक चले आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में ठंडई का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर भी आयोजन हुआ। वहां भी बाहर से आये कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत की। जिसमें श्मशान में मानव शव के साथ प्रस्तुत झांकी देख लोगों ने जमकर तालियां बजाई। इस दौरान बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया था। वहीं लोगों ने आपस में जमकर होली खेली।
