जखनियां : तेजी से बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही का मतलब बीमारियों को न्योता, इस तरह करें बचाव





जखनियां। बदलते मौसम में खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी चिकित्सालय हो या प्राइवेट चिकित्सक, सभी के यहां हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जरा सी असावधानी के चलते लोग बुखार, खांसी के चपेट में आ जा रहे है। इस बाबत डॉ सुनील मिश्रा ने बताया कि दिन में तीखी धूप के कारण गर्मी का एहसास और रात में मौसम के अनुरूप सर्दियां लग रही हैं। ऐसे में तापमान के उतार चढ़ाव के बीच लापरवाही करना ही बीमारी की जड़ है। कहर कि सर्दी, जुकाम, बुखार और डायरिया की चपेट में लोग आ रहे हैं। कहा कि अगर लोगों को बीमारी से बचना है तो देर शाम तक से ही गर्म कपड़े का प्रयोग शुरू करें। बताया कि एलर्जी के मरीजों को इस मौसम में प्रायः सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह व शाम की ठंड में लापरवाही घातक बन रही है। इससे सूखी खांसी, बुखार आदि हो रहे हैं। कहा कि घरों में छोटे बच्चों को पानी से दूर रखें। कहा कि इस दौरान प्रसूताओं को खास सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि उनको होने वाली बीमारी का असर नवजात पर भी पड़ सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : अराजक तत्वों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के गांव नैसारा में क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा, विधायक आदि ने मंगवाई नई मूर्ति
सैदपुर : ....जब ब्रह्मांड विनाशक तांडव कर रहे महाकाल को शांत करने के लिए राधारानी के साथ खुद श्रीकृष्ण करने लगे दुग्धाभिषेक >>