सिधौना : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम दरबार में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा





सिधौना। क्षेत्र के गौरी स्थित पर्णकुटी में अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम दरबार में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कुटी परिसर में बने नए राम दरबार में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी के प्रतिमाओं की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद शिखर स्थापना कर गई। इस मौके पर संत कमलनयन दास, अरुण दास आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : ....जब ब्रह्मांड विनाशक तांडव कर रहे महाकाल को शांत करने के लिए राधारानी के साथ खुद श्रीकृष्ण करने लगे दुग्धाभिषेक
बारांचवर : रंग भरी एकादशी पर महादेव को अबीर गुलाल चढ़ाकर लोगों ने खेली जमकर होली >>