करंडा : डीएम व एसपी ने मुख्य समाधान दिवस में सुनी फरियाद, मौके पर जाकर निस्तारण का दिया निर्देश


करंडा। जिले के मुख्य समाधान दिवस का आयोजन करंडा थाने में किया गया। जहां फरियाद सुनने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचे 3 फरियादियों की समस्याएं सुनीं लेकिन तत्काल किसी का निस्तारण न कर सभी मामलों में टीम गठित कर मौके पर जाकर ही निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर जितने भी आवेदन लंबित हैं, उनका निस्तारण पुलिस से समन्वय स्थापित कर फील्ड रजिस्टर पर दर्ज करते हुए तत्काल निस्तारण कराया जाए। कहा कि जिन गांवों से शिकायतें आती हैं, वहां मौके पर जाकर ही निस्तारण किया जाए। बिना मौके पर गए लापरवाही ढंग से निस्तारण करने पर कार्यवाही की जाएगी।