जखनियां : कई वर्ष पुराने जमीनी विवाद को नवागत कोतवाल ने कराया हल, दोनों पक्षों की सहमति से जमीन पर लग गया पिलर


जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कौला जखनियां में दो पक्षों के बीच कई सालों से चले आ रहे रास्ते के विवाद को एसडीएम व नवागत कोतवाल ने दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद हल करा दिया। गांव निवासी सुभाष चौबे व मुखराम राजभर के बीच रास्ते को लेकर कई वर्ष पुराना विवाद चला आ रहा था। उक्त उक्त विवादित रास्ते पर मुखराम राजभर द्वारा मकान का निर्माण कराने पर दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने सामने आ गए और उनके बीच गाली गलौज शुरू हो गया। जिसके बाद सुभाष की बेटी अंजली ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इस बीच थाना दिवस में पहुंचे एसडीएम व कोतवाल ने उन्हें समझाया। इसके बाद मामले की गंभीरता देखते हुए नवागत कोतवाल शैलेश मिश्र मौके पर मय फोर्स पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए मामले को हल कराया और निशान पर पिलर लगवाया। कई साल पुराने विवाद के आसानी से खत्म हो जाने के बाद हर्ष का माहौल रहा।