जखनियां : ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने आधा दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया आरओ मशीन, लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक प्रमुख इंदु देवी के प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने जनहित में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र के आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर आरओ मशीन लगवाकर उन्हें जनता को समर्पित करते हुए सार्वजनिक उपयोग के लिए उनका शुभारंभ किया। बताया कि जखनियां बाजार के शिवमंदिर पर आए दिन होने वाले विभिन्न आयोजनों सहित मांगलिक कार्यों व आस्थावानों द्वारा पूजा पाठ करने, राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली बैठकों के दौरान लोगों का काफी जुटान होता था। लेकिन वहां पेयजल की समुचित सुविधा न होने से लोगों को पेयजल की बोतल खरीदकर या साथ लाने की विवशता होती थी। ऐसे में उनकी समस्या देखकर प्रतिनिधि ने शिवमंदिर सहित सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ परिसर, भुड़कुड़ा के इंटर कॉलेज, रामसिंहपुर मोड़ के बाजार, पदुमपुर बाजार में दुर्गा मंदिर आदि स्थानों पर आरओ मशीन लगवाई। ताकि उन सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। वहीं लोगों में इस शुरूआत के बाद खुशी का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पुरातन छात्रा से राज्यसभा सांसद बनकर पीजी कॉलेज में आईं संगीता बलवंत, 33वें रोवर-रेंजर समागम का किया शुभारंभ
जखनियां : कई वर्ष पुराने जमीनी विवाद को नवागत कोतवाल ने कराया हल, दोनों पक्षों की सहमति से जमीन पर लग गया पिलर >>