सैदपुर : मिर्जापुर के पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चे ने बना दी ऐसी मशीन कि गरीब किसानों को होगा बंपर लाभ, इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया चयनित


सैदपुर। इंस्पायर अवार्ड 2024-25 के लिए सैदपुर क्षेत्र के एक छात्र ने चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सैदपुर के मिर्जापुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7वीं के छात्र किशन कुमार को इस इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। किशन ने विशिष्ट मानक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक उनके द्वारा मिनी प्लघिंग मशीन के नाम से ऐसे उपकरण का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है, जिसे बनाकर बिना ट्रैक्टर के ही खेत की जुताई आदि कर सकते हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर किसान को अधिक कीमत पर ट्रैक्टर किराए पर नहीं लेना पड़ेगा। बतौर विज्ञान शिक्षक स्कूल के प्रधानाध्यापक इसरार अहमद सिद्दिकी के निर्देशन में किशन द्वारा बनाए गए इस ब्लूप्रिंट को मूर्त रूप देने के बाद किसान उससे बेहद कम कीमत में खेत की जुताई कर सकते हैं। बताया कि इससे किसान कृषि के दौरान न सिर्फ धन की बचत कर सकता है, बल्कि इस मशीन से समय की भी काफी बचत होगी। अपने चयनित प्रोजेक्ट को वो विज्ञान शिक्षक इसरार अहमद सिद्दिकी की देखरेख में बनाएगा। इसके लिए इसके लिए शासन ने उन्हें 10 हजार रूपए की धनराशि दी है। किशन की इस उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री व प्रधानाध्यापक इसरार अहमद सिद्दिकी ने स्कूल का नाम रोशन करने के लिए किशन का न सिर्फ आभार जताया, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया। कहा कि इससे पूरे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
