सैदपुर : पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक कोमल यादव को दोबारा मिली सैदपुर डायट की कमान, प्राचार्य पद पर ग्रहण किया कार्यभार


सैदपुर। पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक कोमल यादव ने गुरुवार को सैदपुर के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में बतौर प्राचार्य कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीते दिनों माध्यमिक से बेसिक में कैडर बदले जाने के बाद से ही वो प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे। बता दें कि इसके पूर्व कोमल यादव मीरजापुर में जेडी, प्रयागराज में डीआईओएस, डायट सिद्धार्थनगर में प्राचार्य और डायट सैदपुर में ही वर्ष 2017 में प्रभारी प्राचार्य के पद पर रह चुके थे। ये दूसरी बार है, जब उन्हें डायट सैदपुर में प्राचार्य पद पर तैनाती दी गई है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डायट के सभी कर्मियों संग बैठक की। कहा कि आप सभी को जो कार्य सौंपे गए हैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा कीजिए। कार्यालय का कार्य रोज का रोज पूरा होना चाहिए। हर टेबल पर हुए कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभावी होना चाहिए। इस दौरान डीएलएड प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों की कक्षाएं नियमित चलाने और और उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रखने का निर्देश दिया। बताया कि वर्तमान में दोनों सेमेस्टर में मिलाकर कुल 396 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके बाद उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने की बात कही। पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए गंदगी को दूर करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व उनके आगमन पर प्राचार्य कक्ष में वरिष्ठ प्रवक्ता अभय चन्द्रा, आलोक कुमार, राकेश यादव, मनोज गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर वंदना, आदित्य, रमेश आदि रहे।