सैदपुर : ट्रेन के सामने कूदकर अज्ञात युवती ने दे दी अपनी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त, सिर पर था चोट का गहरा निशान


सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी पैनल के पास बीती रात एक ट्रेन के सामने कूदकर अज्ञात युवती ने अपनी जान दे दी। घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पटरी से हटाया और जीआरपी के आने के बाद शव को मर्चरी भेजा गया। गुरूवार की देररात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को पटरी से हटवाया। इसके बाद गाजीपुर से आई जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। युवती के सिर पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे लग रहा था कि संभवतः ट्रेन से धक्का लगने से चोट लगी होगी। शिनाख्त न हो पाने के चलते शव को मर्चरी भेज दिया गया। युवती ने बैंगनी रंग के छींट का सलवार कमीज व नीले रंग का जैकेट पहना था। साथ ही केसरिया रंग का दुपट्टा था। उसकी उम्र करीब 25 साल लग रही थी।