कासिमाबाद : विवादित जमीन पर अपने-अपने कब्जे को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष, कईयों के घायल पर दोनों पक्षों पर मुकदमा


कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के नसीरुदीनपुर में विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी का उपचार कराया गया। इसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव स्थित एक विवादित जमीन है। उक्त जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है और इसी मामले में कई बार विवाद भी हो चुका है। इस बीच गुरूवार को जमीन पर अपने-अपने कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें रवि सिंह, रंजेश सिंह, राजू सिंह, अनूप सिंह, देवभूषण सिंह, शशिभूषण सिंह, राकेश सिंह, बृजेश सिंह आदि शामिल थे। दोनों पक्षों का आरोप था कि उन्होंने मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।