गाजीपुर : विश्व महिला दिवस पर जिला कार्यालय पर भाजपा विशिष्ट महिला शक्तियों को करेगी सम्मानित





गाजीपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छावनी लाइन स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विलक्षण प्रतिभा की धनी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें विशिष्ट प्रतिभाओं वाली महिला शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, विनोद खरवार, दिलीप गुप्ता, अविनाश सिंह, राजीव चतुर्वेदी, शशिकान्त शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 7वें जन औषधि दिवस पर जिला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम, सभी से जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं खरीदने की अपील
कासिमाबाद : विवादित जमीन पर अपने-अपने कब्जे को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष, कईयों के घायल पर दोनों पक्षों पर मुकदमा >>