गाजीपुर : 7वें जन औषधि दिवस पर जिला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम, सभी से जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं खरीदने की अपील


गाजीपुर। देश के 7वें जन औषधि दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के ओपीडी हाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण सुना व देखा गया। जन औषधि केन्द्र संचालक काशीनाथ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताई गई बातों को सभी ने सुना और उसे आत्मसात किया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की गरीब जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कम दाम में महंगी दवाओं के सुलभ व सहज उपलब्धता के लिए 7 साल पूर्व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया था। कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के निर्माण के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को हम देश के हर एक व्यक्ति के समृद्ध जीवन के साथ ही पूर्ण कर सकते हैं। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह बड़ा प्रयास है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके पांडेय ने कहा कि जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में सुचारू रूप से जन औषधि केन्द्र का लाभ लोगों को मिल रहा है तथा प्रयास किया जा रहा है कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोला जाए। इस दौरान सभी वक्ताओं ने आमजन से अपील किया कि अपनी गाढ़ी व मेहनत की कमाई की बचत के लिए चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाओं को अस्पताल के अंदर से निःशुल्क या जन औषधि केंद्र से खरीदें। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह, मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ नीरज पांडेय, शशिकांत शर्मा, अविनाश सिंह, धनेश्वर बिन्द, संकठा प्रसाद मिश्र, मुरली कुशवाहा, संजय बिंद आदि रहे।