जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में नशामुक्त भारत व दहेज मुक्त भारत के लिए दिलाया गया संकल्प





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कालेज में चल रहे एनएसएस शिविर के तहत शुक्रवार को पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय, नशामुक्त भारत-दहेज मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी को संकल्प दिलाया गया। इस दौरान प्राचार्य बृजेश जायसवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से अभियान की सफलता के साथ ही इसे आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि अभियान चलाकर भारत को नशामुक्त करना है, ऐसे में हर किसी को संकल्पित होना आवश्यक है। सह संयोजक डॉ प्रदीप राय ने कहा कि भारत को दहेज मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना समाज का दायित्व बनता है। जिसके लिए छात्र-छात्रा सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने का संकल्प लें और समाज को इसके लिए जागरूक करने में योगदान दें। इस मौके पर प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, प्रो. शिवानन्द पांडेय, प्रो. प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो. संजय कुमार, डॉ धनंजय उपाध्याय, डॉ राजेश केशरी, डॉ सन्तोष मिश्रा, डॉ विजय बहादुर यादव, अश्विनी सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : एनएसएस शिविर के तहत स्वयंसेवकों ने गांव में नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक, किया पौधरोपण
गाजीपुर : 7वें जन औषधि दिवस पर जिला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम, सभी से जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं खरीदने की अपील >>