गाजीपुर : एनएसएस शिविर में फर्जी सूचनाओं को पहचानने की दी गई जानकारी, साइबर अपराध से किया जागरूक





गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज में एनएसएस के तहत चल रहे 7 दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि स्वयंसेवकों को हर तरह से जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। अमितेश सिंह ने सभी को फर्जी खबरों को पहचानने के तरीकों की जानकारी दी। कहा कि गलत सूचनाएं समाज के लिए किस कर घातक हो सकती हैं, इसका उदाहरण वो घटनाएं हैं, जो किसी अफवाह के कारण होती हैं। कहा कि आज के समय में फर्जी सूचनाओं को बेहद असली तरीके से रंग देकर सच साबित करने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि उन सूचनाओं की असलियत को समझकर ही आगे बढ़ें। इसके बाद सभी को साइबर अपराध से भी बचने के तरीकों के बारे में बताते हुए जागरूक किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र, डा. अतुल सिंह, डा. अशोक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना, राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेजा 11 मांगों का मांगपत्र
गाजीपुर : 5 साल पूर्व नोनहरा में दहेज के लिए मारी गई विवाहिता को मिला इंसाफ, दहेज हत्यारे पति, ससुर व सास को 3 धाराओं में 10 साल की सश्रम कैद >>