जखनियां : अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना, राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेजा 11 मांगों का मांगपत्र


जखनियां। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने स्थानीय तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार विवेक सिंह को सौंपा। इस दौरान विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों व वंचित समाज के लोगों की अनदेखी कर रही है। मनरेगा, आवास व शौचालय जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी घोटाले हो रहे हैं। अति पिछड़े समाज के जो लोग सरकारी भूमि पर रह रहे हैं, उन्हें भी वो जमीन पट्टा नहीं की गई। जिला सचिव वीरेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि प्राइवेट बैंक व कंपनियां गांव में स्वयं सहायता समूह के नाम पर महिलाओं को कर्ज देकर अपने जाल में फंसा रही हैं। इस दौरान उन्होंने बिजली के निजीकरण को रोकने सहित विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह 5 हजार रूपए करने, गरीबों को आवासीय पट्टा करने आि की मांग की। इस मौके पर रामअवध, जोगिंदर यादव, मारकंडे कुमार, शीला, सुशीला, सोनी, सुरेंद्र भारती आदि रहे।