गाजीपुर : गोचर की जमीन पर बने मजार पर होने वाला था उर्स मेला व सुंदरकांड पाठ की थी चेतावनी, रोकने को पूरे दिन तैनात रहे पुलिसकर्मी



गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष डीके श्रीवास्तव द्वारा बीते दिनों गोचर की जमीन पर बने मजार को हटवाने व उस पर आयोजित किए जाने वाले उर्स मेले का आयोजन न रोकने पर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी देने के बाद प्रशासन बुधवार को बेहद मुस्तैद रहा। इस दौरान बुधवार को न वहां पर उर्स मेला आयोजित हुआ और न ही वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। बता दें कि गांव स्थित जमीन पर बने मजार पर बुधवार को उर्स मेले का आयोजन किया गया था। उक्त जमीन को गोचर की जमीन बताते हुए वहां मजार बनवाकर मेले के आयोजन को गलत बताते हुए जिलाध्यक्ष ने बीते दिनों एसडीएम को पत्र दिया था और मांग किया था कि वहां बने मजार को हटवाते हुए मेले को वहां न आयोजित होने दिया जाए। कहा कि अगर गोचर की जमीन पर ऐसा होता है तो वहां पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। जिसके बाद बुधवार को पूरे दिन भारी संख्या में पुलिसकर्मी उक्त स्थल पर मौजूद रहे और वहां न तो मेला आयोजित करने दिया गया और न ही वहां हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने भी प्रशासन का आभार जताया कि प्रशासन की तत्परता से किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं बनी। इस बाबत उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि उक्त भूमि पर किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है, अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।