सैदपुर : बासूचक में विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले शंकरा आई अस्पताल के चिकित्सक लगाएंगे शिविर, निःशुल्क करेंगे इलाज





सैदपुर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटित आंखों के वाराणसी स्थित आरजे शंकरा आई अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सैदपुर के लोगों की जांच की जाएगी। बासूचक विकास संस्थान के तत्वावधान में आगामी 18 मार्च को बासूचक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरजे शंकरा आई हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा शिविर लगाया जाएगा। जहां मोतियाबिंद की निःशुल्क जांच करते हुए उनका निःशुल्क प्रत्यारोपण व उचित नेत्र चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। जानकारी देते हुए संगठन के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 18 मार्च को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड की कॉपी लाकर मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना होगा। अपील किया कि अधिक से अधिक लोग इस विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले अस्पताल के चिकित्सकों का लाभ उठाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एनएच 124डी से प्रभावित काश्तकारों की आपत्तियों के निस्तारण को सैदपुर, जखनियां व कासिमाबाद में इन तिथियों पर लगेंगे शिविर
गाजीपुर : गोचर की जमीन पर बने मजार पर होने वाला था उर्स मेला व सुंदरकांड पाठ की थी चेतावनी, रोकने को पूरे दिन तैनात रहे पुलिसकर्मी >>