सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने नासिक में फहराया परचम, नेशनल्स में जीते गोल्ड सहित 3 मेडल



सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षित ताईक्वांडो के 3 खिलाड़ियों ने नासिक में चल रहे नेशनल्स में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीतकर न सिर्फ सैदपुर और गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। बीते 1 मार्च से ही नासिक में चल रही राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बुधवार को गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के स्वप्निल सिंह, राजा कुशवाहा व ऋषि राय ने स्वर्ण सहित कुल 3 पदक जीते हैं। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कैडेट उम्र वर्ग के 61 किग्रा में खेलते हुए स्वप्निल सिंह ने उड़ीसा, राजस्थान, केरल को हराया और फिर फाइनल में गुजरात को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं इसी उम्र वर्ग के 58 किग्रा भारवर्ग में राजा कुशवाहा ने तेलंगाना और कर्नाटक को हराया लेकिन सेमीफाइनल में लद्दाख के खिलाड़ी से पीछे रह गए, जिससे उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही सीनियर उम्र वर्ग के 68 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए ऋषि राय ने गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली को हराया लेकिन फाइनल फाइट के पूर्व ही वो चोटिल हो गए। जिसके चलते उनका फाइनल रद्द हो गया और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। तीनों की फाइट खत्म होने के बाद इस बाबत गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावास के प्रबंध निदेशक व तीनों खिलाड़ियों के कोच अमित सिंह बंटी ने बुधवार की शाम 5 बजे बताया कि माहपुर के कैथवलिया गाँव निवासी अभय सिंह के पुत्र स्वप्निल सिंह और सैदपुर के शरीफपुर गाँव निवासी मनोज कुशवाहा के पुत्र राजा कुशवाहा वर्तमान में सेना के नासिक स्थित आर्टिलरी सेंटर के आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में कैम्प कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के ही पिपनार गाँव निवासी अरविंद राय डबलू के पुत्र ऋषि राय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ताईक्वांडो खिलाड़ी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। वहीं तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान ने कहा कि वापस आने पर इन पदक विजेता खिलाड़ियों का एसोसिएशन की तरफ से भव्य स्वागत किया जाएगा ।