सैदपुर : तहसील में दी बार एसोसिएशन का हुआ वार्षिक चुनाव, राजेंद्र अध्यक्ष व ओमप्रकाश बने महामंत्री





सैदपुर। नगर स्थित तहसील के अधिवक्ता भवन में बुधवार को दी बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव कराया गया। इस दौरान अध्यक्ष व महामंत्री के पदों पर चुनाव हुआ, वहीं उपाध्यक्ष पद पर निविर्रोध निर्वाचन हुआ। बुधवार को दोपहर में पहले चुनाव कराया गया। जहां चुनाव अधिकारी के रूप में पंकज श्रीवास्तव, संजय पांडेय व रामानंद यादव थे। उनकी निगरानी में वहां लगी मतपेटिका में सभी अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर प्रेमनारायण सिंह यादव व राजेंद्र प्रसाद आमने सामने थे तो महामंत्री पद पर ओमप्रकाश यादव व चंदन कुमार मैदान में थे। वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से विनीत सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से राजेश सिंह का निर्वाचन हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में प्रतिद्वंदी को 19 वोटों से हराकर 50 वोट पाने वाले राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष बने। वहीं चंदन को हराकर ओमप्रकाश यादव महामंत्री बने। सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक चले मतदान के बाद बुधवार की शाम 4 बजे मतगणना हुई। जिसमें विजेता घोषित कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद मिष्ठान्न वितरित किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वो अधिवक्ताओं के हित के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। इस मौके पर मनीष तिवारी, आलोक पांडेय, तैय्यब सिद्दिकी, संजीव पाण्डेय, अरविन्द सिंह, शशांक पाण्डेय, मणिकांत, राजीव सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : पोते संग दवा लेकर आ रही दादी को टोटो ने मारी टक्कर, फिर उन्हीं पर पलटा, दबने से मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने नासिक में फहराया परचम, नेशनल्स में जीते गोल्ड सहित 3 मेडल >>