गाजीपुर : एनएच 124डी से प्रभावित काश्तकारों की आपत्तियों के निस्तारण को सैदपुर, जखनियां व कासिमाबाद में इन तिथियों पर लगेंगे शिविर





गाजीपुर। सैदपुर से सादात वाया मरदह तक बन रही एनएच 124डी के दायरे में आने वाले काश्तकारों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग ने बैठक का आयोजन किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए सैदपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि तय तिथियों पर काश्तकार आकर अपनी आपत्तियों से संबंधित आवेदन पत्र दे सकते हैं, जिन पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान आगामी 17 व 18 मार्च को कासिमाबाद तहसील सभागार में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक, 19 से 22 मार्च तक जखनियां तहसील में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक व 24 और 25 मार्च को सैदपुर तहसील में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक काश्तकार आकर अपनी आपत्तियां दे सकते हैं। तय तिथियों पर उनएच 124डी से प्रभावित सभी काश्तकारों से उनकी समस्याएं जानी जाएंगी। कहा कि जिन प्रभावित काश्तकारों की जमीन अधिग्रहित नहीं हो सकी है या गाटा का प्रकाशन नहीं हुआ है, जिन काश्तकारों की अधिग्रहण से प्रभावित जमीन पर स्थित परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन नहीं हुआ है, ऐसे काश्तकार आगामी तय तारीखों पर सैदपुर, जखनियां व कासिमाबाद तहसील में आकर अपनी आपत्ति डाल सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने नासिक में फहराया परचम, नेशनल्स में जीते गोल्ड सहित 3 मेडल
सैदपुर : बासूचक में विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले शंकरा आई अस्पताल के चिकित्सक लगाएंगे शिविर, निःशुल्क करेंगे इलाज >>