जखनियां : महिला ने बताशा विक्रेता के चेहरे पर तेजाब फेंककर जलाया, उधारी का रूपया देने के बहाने दुकान पर बुलाया





जखनियां। स्थानीय कस्बे में बताशा विक्रेता के मुंह पर एक महिला ने तेजाबनुमा पदार्थ फेंक दिया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया। घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। जखनियां कस्बा स्थित सब्जी मार्केट में अर्जुन 28 पुत्र मुरली बताशा बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। शिव मंदिर रोड निवासिनी मुन्नी वर्मा पत्नी अशोक वर्मा के यहां उसका कुछ रूपया बकाया था। मूलतः रानीपुर मऊ निवासिनी मुन्नी शिव मंदिर रोड पर नाश्ते की दुकान करती है और बीते कई सालों से यहीं पर किराए के मकान में रहती है। इधर मुन्नी ने उक्त बकाए का रूपया देने के बहाने अर्जुन को अपनी दुकान पर बुलाया और वहां उससे बातचीत करते हुए उसके चेहरे पर दुकान में रखा हुआ तेजाब फेंक दिया। जिसके चलते अर्जुन का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया और आंखों से दिखना बंद हो गया। इधर मुंह पर तेजाब फेंकने से जलन व दर्द से बेहाल अर्जुन चीखते हुए बाहर भागा। ये देखकर वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 8वें यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप से आई अच्छी खबर, गाजीपुर की महिला एथलीटों ने स्वर्ण सहित जीते 3 मेडल, 2 का नेशनल्स में चयन
जखनियां : सपा के विधानसभा अध्यक्ष को मातृशोक, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग >>