सैदपुर : 8वें यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप से आई अच्छी खबर, गाजीपुर की महिला एथलीटों ने स्वर्ण सहित जीते 3 मेडल, 2 का नेशनल्स में चयन





सैदपुर। 8वीं उत्तर प्रदेश यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन के दूसरे दिन गाजीपुर की महिला एथलीटों ने 3 मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में 3 हजार मीटर पैदल चाल में सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की छात्रा खुशबू यादव ने रजत पदक जीता। वहीं एक हजार मीटर दौड़ में नंदनी राजभर ने स्वर्ण पदक व खुशी बिंद ने गोला फेंक में रजत पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया। इस दौरान तीनों खिलाड़ियों के साथ जिले के कार्यकारी सचिव डॉ रुद्रपाल यादव मौजूद थे और उन्हें सभी का हौसला बढ़ाया। बताया कि आगामी 10 मार्च को पटना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए नंदनी राजभर और खुशबू यादव का चयन किया गया है। दोनों खिलाड़ी वहां प्रतिभाग करेंगे। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी, गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अनिल विश्वकर्मा, अच्छेलाल यादव, मनोज कुमार, लालबहादुर, आकाश सिंह, रामअवध, प्रमिला, शिवकुमार, बुधिराम राजभर, दीनानाथ, नागेंद्र आनंद यादव, संतोष शर्मा, अशोक यादव, अमरजीत आदि ने बधाई देते हुए अग्रिम प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों के स्टॉफ नर्स ने लिया प्रशिक्षण, टीबी के बाल रोगियों को खोजने में बनेंगी मददगार
जखनियां : महिला ने बताशा विक्रेता के चेहरे पर तेजाब फेंककर जलाया, उधारी का रूपया देने के बहाने दुकान पर बुलाया >>