मरदह : यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई धराया, गया जेल, पंजीकृत परीक्षार्थी पर भी मुकदमा


मरदह। यूपी बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र के बरहीं में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को टीम ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। शनिवार को बरहीं स्थित शान्ति निकेतन इण्टर कालेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही थी। इस बीच वहां निरीक्षण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट अंशल कुमार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें कक्ष 12 में एक की हरकत संदिग्ध लगी तो बारीकी से उसकी जांच की। जिसके बाद पता चला कि वो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसने अपना नाम कृष्णा मौर्य पुत्र ईश्वरचंद्र मौर्य निवासी रायपुर बाघपुर, मरदह बताया। वो धीरज राज पुत्र शिवनाथ राम निवासी मनोहरपुर बक्सर बताया। जिसके बाद तय धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए मुन्नाभाई को जेल भेज दिया गया। इस मौके पर केन्द्र व्यवस्थापक प्रकाश चन्द्र दुबे, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जनार्दन सिंह कुशवाहा, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक आलोक सिंह सहित थाने के उपनिरीक्षक अवधेश राय आदि रहे।