सैदपुर : घर में सो रहे वृद्ध को उठा ले गए अज्ञात बदमाश, जानलेवा हमला कर सुनसान स्थान पर फेंक हुए फरार


सैदपुर। थानाक्षेत्र के चितौरा गांव निवासी एक वृद्ध को बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और उन्हें घर से करीब 500 मीटर दूर संदिग्ध हाल में फेंक दिया। सुबह घटना का पता चलने पर परिजन उन्हें लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। चितौरा गांव निवासी 62 वर्षीय रामजी कुशवाहा पुत्र स्व. सतीराम कुशवाहा बीती रात खाना आदि खाकर अपने घर में सोए थे। इस बीच रात में किसी समय अज्ञात बदमाश उन्हें उठा ले गए और घर से कुछ दूर सुनसान स्थान पर प्राथमिक स्कूल के पास उन्हें बुरी तरह से मारापीटा और फिर वहीं फेंककर फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली और उधर से गुजरे तो उन्हें पड़ा देखकर हड़कंप मच गया। तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने घायल वृद्ध को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कुछ लोगों ने कहा कि किसी से दुश्मनी थी, संभवतः उसी के द्वारा मारा गया होगा। इधर घटना के बाद थाना प्रभारी प्रताप नारायण मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।