भांवरकोल : अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के फखनपुरा चट्टी के पास एनएच 31 पर शनिवार की देरशाम अज्ञात वाहन के धक्के से महेशपुर प्रथम निवासी साइकिल सवार 55 वर्षीय इरशाद अहमद की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के पुत्र इकराम अहमद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आसपास के लगे सीसी कैमरों से फुटेज जांच कर वाहन की पहचान में जुट गई है। इरशाद साइकिल से मुहम्मदाबाद की तरफ से आकर अपने घर जा रहे थे। तभी फखनपुरा चट्टी के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शांतिपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराने के लिए तहसील में हुई शांति समिति की बैठक, की गई अपील
मरदह : यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई धराया, गया जेल, पंजीकृत परीक्षार्थी पर भी मुकदमा >>