सैदपुर : शांतिपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराने के लिए तहसील में हुई शांति समिति की बैठक, की गई अपील





सैदपुर। आगामी त्योहार रमजान, होली, नवरात्रि एवं ईद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तहसील सभागार में शनिवार की अपराह्न 3 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सभी से अपील की। कहा कि त्योहारों को उत्साहपूर्वक लेकिन आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। कहा कि मिल-जुलकर रहने से जिस तरह परिवार खुशहाल रहता है, उसी तरह मिल-जुलकर रहने से समाज का माहौल अच्छा रहता है। कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की कहीं भी संभावना है तो उसे अभी से बताकर निस्तारण करा लें। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि कहीं भी होलिका स्थल को लेकर विवाद हो या ईदगाह जाने वाले रास्ते में कोई समस्या हो, उसे समय रहते बताकर निस्तारण करा लें। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना अति आवश्यक है। कहा कि सभी थाना प्रभारी अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं, कहीं भी शांतिभंग की आशंका हो तो उसे अभी ठीक करें। अराजक तत्वों पर भी विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, विश्राम यादव, मीना गौंड सहित सैदपुर, खानपुर, बहरियाबाद, सादात, नंदगंज व करंडा थानों से प्रभारी आए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : मनिहारी ब्लॉक के विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर सीडीओ से मिले प्रधान, कार्यवाही न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की कही बात
भांवरकोल : अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>