जखनियां : संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव सेवा ट्रस्ट के लोगों ने तहसील में किया धरना, एसडीएम को दिया पत्रक



जखनियां। स्थानीय तहसील परिसर में संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया और फिर दोपहर तक तहसील में ही बैठे रहे। इसके बाद समझाने पर एसडीएम को पत्रक सौंपकर धरने को समाप्त किया। संरक्षक राम अवतार सनेहिया ने बताया कि बीते 12 फरवरी को शादियाबाद में रविदास जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने संतों व महापुरुषों की विचारधारा के अनुरूप अपनी बातें रखी। परंतु बाहरी व्यक्ति द्वारा शादियाबाद थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मांग किया कि उसकी जांच कर ही कार्रवाई की जाए। इधर धरने की परमिशन के बाबत कहा कि धरना के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया गया था, परंतु धरना प्रदर्शन की सहमति न देकर जनमानस की आवाज को दबाया जा रहा है और हमसे असंवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है। कहा कि 10 दिन के अंदर अगर मांगों को नहीं माना गया तो हम पुनः धरना करेंगे। इस मौके पर संरक्षक अच्छेलाल यादव, मनोज कुमार, छविनाथ, वंशराज, मूलचंद, धर्मदेव दास, ओमप्रकाश आदि रहे।