देवकली : एक ही रात में दो दुकान सहित डिग्री इंटर कॉलेज के ताले चटकाकर नकदी समेत एक लाख से अधिक की चोरी, पुलिस बता रही संदिग्ध





देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के मऊपारा गांव में बीती रात चोरों ने दो स्कूलों सहित 3 जगहों का ताला तोड़कर अंदर से नकदी समेत लैपटॉप, डीवीआर, डीटीएच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। गुरुवार की रात मऊपारा स्थित मनोज कुशवाहा की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसने के लिए चोरों ने छत के सीढ़ी का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद दुकान के अंदर आकर वहां बिक्री के रखे करीब 800 रुपए नकद सहित डीवीआर, डीटीएच सेट टॉप बॉक्स व कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को चोरी कर लिया। मनोज ने बताया कि रात 12 बजे तक वो दुकान पर ही था। ऐसे में ये चोरी रात 12 बजे के बाद ही हुई है। इसके बाद हौसलाबुलंद चोरों ने वहां से गांव में ही स्थित रमाशंकर बाल गोपाल डिग्री कालेज के कार्यालय का शटर तोड़ा और अंदर से लैपटॉप आदि को चोरी किया और कागजों को बिखेरकर चले गए। इसके बाद वो रामनरेश इंटर कॉलेज में पहुंचे वहां के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर अंदर आलमारी को तोड़ा। अंदर कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रखे 65 हजार रूपए नकदी, मान्यता की कॉपी, रजिस्टर, कॉपी, बच्चों के प्रमाणपत्र, सोलर बैटरी, एलसीडी टीवी आदि पर हाथ साफ कर दिया। तीनों पीड़ितों को चोरी होने की जानकारी सुबह हुई। जिसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई तो पुलिस ने तीनों स्थानों का निरीक्षण किया। घटना के बाबत थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि स्कूलों के केवल कैमरे तोड़कर फेंके गये हैं। कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी। ऐसे में प्रथम दृष्टतया स्कूलों द्वारा किसी को फंसाने की साजिश लग रही है। 65 हजार रुपए की चोरी को भी संदिग्ध बताया। कहा कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बहेरी के उमा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों की प्रतिभा देख लोगों ने जमकर की सराहना
गाजीपुर : जिला जेल में बंद शातिर कोचिंग संचालक पर बाहर मौजूद युवाओं को फोन कर धमकाने का बड़ा आरोप, एसपी ग्रामीण से मिले युवा >>