देवकली : पहाड़पुर में तेज रफ्तार चार पहिया ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को मारी टक्कर, मौत के बाद मचा कोहराम





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के पहाड़पुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें परिजन लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लेकिन बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन शव को लेकर घर चले गए। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के पहाड़पुर कलां गांव निवासी 65 वर्षीय गुरूदयाल वर्मा शाम करीब साढ़े 6 बजे सड़क पार कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार चार पहिया ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनके पैर रस्सी की तरह ऐंठ गए थे। खून से लथपथ हाल में उनका पुत्र आकाश वर्मा उन्हें लेकर फौरन सैदपुर सीएचसी आया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : गांवों में अशिक्षित को शिक्षित करें युवा, शिक्षा का महत्व बता करें जागरूक - रामजी सिंह
जखनियां : बुढ़ानपुर निवासी रेलकर्मी की कानपुर देहात में ट्रेन दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम >>