जखनियां : गांवों में अशिक्षित को शिक्षित करें युवा, शिक्षा का महत्व बता करें जागरूक - रामजी सिंह





जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर स्थित सुखदेव किसान महाविद्यालय में एनएसएस के दो इकाईयों के शिविरार्थियों ने क्षेत्र के बारोडीह मुबारकपुर में अभियान चलाया। इस दौरान शिविर के चौथे दिन सिद्ध स्थल, मरी माता, सति माता स्थल आदि पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी रामजी सिंह ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मूल उद्देश्य है कि आज के युवा काफी जागरुक हैं। वो अपने परिवार सहित गांव में भी लोगों को स्वच्छता के बाबत जागरूक कर सकते हैं। अपील किया कि वो गांव में अशिक्षित को शिक्षित करें व शिक्षा के महत्व को बताते हुए जागरूक करें। कहा कि शिक्षित युवा ही गांव में लोगों को शिक्षित कर सकते हैं। समय के सदुपयोग के साथ ही उसका प्रबंधन कर मानव अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है। इस दौरान पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, रक्तदान जैसे आवश्यक बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि सात दिनों इन्हीं तरह की जानकारियां दी जाएंगी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी उषा सिंह, शिक्षक अरविंद पाल, लालबहादुर गिरी, रामदीन गोंड, विद्यासागर, प्राचार्य डॉ रामजन्म सिंह यादव, शिविरार्थी रोशनी गिरी, अदिति पांडे, नीलू पटेल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने ली समीक्षा बैठक, कमियां मिलने पर देवकली पंप कैनाल के एक्सईएन को चेतावनी
देवकली : पहाड़पुर में तेज रफ्तार चार पहिया ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को मारी टक्कर, मौत के बाद मचा कोहराम >>