मुहम्मदाबाद : 15 साल की नाबालिग प्रेमिका ने फंदा लगाकर दी जान, पिता ने प्रेमी पर लगाया ऐन मौके पर शादी तोड़ने का आरोप





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के करमचंदपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक 15 साल की किशोरी ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने थाने में गांव के ही एक लड़के के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी मृतका के पिता ने बताया कि बुधवार को परिवार के सभी लोग काम करने के लिए खेत पर चले गए थे और घर पर 15 साल की बेटी अकेली थी। इसके बाद शाम करीब 5 बजे काम खत्म कर हम लौटे तो देखा कि बेटी का शव घर में दुपट्टे से लटका हुआ था। पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मृतका का गांव निवासी अंकित राजभर से प्रेम संबंध था। कहा कि इस बात का हमें पता चल गया था तो हमने एक बार तो मना किया लेकिन जब दोनों नहीं माने तो फिर हम दोनों के परिवार ने आपस में बात की और हम दोनों के परिवार शादी के लिए मान गए थे। लेकिन बाद में अंकित ने शादी करने से मना कर दिया। जिससे व्यथित होकर बेटी ने ये खौफनाक कदम उठा लिया है। घटना के बाद पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : रविदास प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान आपस में भिड़े 2 पक्ष, रविदास प्रतिमा टूटी, 1 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
करंडा : शताब्दी न्यूज की खबर के चलते 24 घंटों में अपने परिजनों से मिला मासूम, कई घंटों से था गायब >>