भीमापार : बीएसए की सभी शिक्षकों व स्कूलों को अंतिम चेतावनी, 5 फरवरी तक नहीं हुआ ये काम तो होगी कड़ी कार्रवाई





भीमापार। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने रविवार को सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का ब्लॉकवार वर्चुअल मीटिंग ली और सभी शिक्षकों को अपार आईडी जेनेरेट करने का सख्त निर्देश दिया। स्पष्ट रूप से कहा कि यदि 5 फरवरी तक तय समय सीमा के अन्दर यह कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा नहीं हुआ तो सम्बंधित विद्यालयों के सभी कर्मियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। साथ ही बेसिक से सहायता प्राप्त विद्यालयों में भी यदि 90 प्रतिशत अपार आईडी का कार्य 5 फरवरी तक पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनके समस्त स्टाफ का वेतन बाधित किया जायेगा। बीएसए ने कहा कि अपार आईडी जेनेरेट करने को लेकर पहले भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। यह कार्य शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं शिक्षकों ने बताया कि कई मामलों में नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड से मेल नहीं खा रहे हैं, इससे आईडी जेनेरेट करने में परेशानी हो रही है। वहीं बीएसए ने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय तक किसी भी विद्यालय की अपार आईडी जेनेरेट नहीं होती है तो सम्बंधित विद्यालयों और शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : शिवपूजन बाबा आश्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की पूजा अर्चना
जमानियां : धूमधाम से मना 29वां लटिया महोत्सव, कोरिया से आए अतिथि व एसडीएम ने किया शुभारंभ >>