करंडा : शिवपूजन बाबा आश्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की पूजा अर्चना
करंडा। क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित शिवपूजन बाबा आश्रम में रविवार को काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी और उन्होंने दर्शन पूजन करके सुख, समृद्धि व शांति के लिए मन्नत मांगी। आश्रम प्रशासन की तरफ से भक्तों में महाप्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया। सचिव राजेश चौबे ने बताया कि मान्यता के अनुसार यहां दर्शन पूजन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, साथ ही मांगी गई मन्नत भी पूर्ण होती हैं। इसी वजह से गाजीपुर जिले समेत चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर आदि से श्रद्धालु उमड़ते हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज