खानपुर : दारू, पानी और पेट्रोल संग अठगांवा स्टेडियम के पास सुनसान स्थान पर मिली युवक की लाश, हत्या व दुर्घटना के कयास





खानपुर। थानाक्षेत्र के अठगांवा स्टेडियम के पास सुनसान स्थान पर बीती रात एक युवक का संदिग्ध हाल में शव मिला। जिसके बाद सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त जौनपुर के गुरैनी निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अंसार पुत्र उमर शाह के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके आसपास से शराब, पानी व पेट्रोल से भरी बोतल भी मिली, जिसके बाद कयासों के दौर शुरू हो गए हैं। लोगों में चर्चा है कि शायद किसी ने हत्या करके ही शव को यहां फेंका हो। वहीं उसके मुंह से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे लग रहा था कि वो शराब के नशे में धुत था और संभवतः बाइक चलाते समय उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई हो। गुरैनी निवासी अंशल आजमगढ़ के देवगांव में एक दुकान पर बाइक मिस्त्री का काम करता था। वो देररात में कहीं गया था, इस बीच उसकी लाश स्टेडियम के पास संदिग्ध हाल में मिली। वहीं पर उसकी बाइक भी पड़ी थी। उधर से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। मौके से पुलिस को एक बोतल में पेट्रोल, शराब की बोतल व पानी की बोतल मिली। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते हुए थाने पहुंचे और शिनाख्त की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है, जिसमें उसकी मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। बताया कि मृतक शराब के नशे में था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : कोचिंग जा रही छात्रा संग बदमाशों ने दिनदहाड़े की अश्लीलता, विरोध करने पर मृतप्राय होने तक पीटा, मरा हुआ समझकर हुए फरार
करंडा : शिवपूजन बाबा आश्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की पूजा अर्चना >>