सैदपुर : महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान स्थिति नियंत्रण करने में सेवा देने के लिए आरएसएस के 45 स्वयंसेवकों का समूह रवाना
सैदपुर। आगामी बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले अमृत स्नान के मद्देनजर अपनी सेवा देने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवकों ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को नगर स्थित आरएसएस कार्यालय से सैदपुर जिला के 45 स्वयंसेवकों का समूह महाकुंभ में आमजन के लिए 1 से 7 फरवरी तक अपनी सेवा देने के लिए बस से प्रयागराज रवाना हुआ। हर हर महादेव का नारा लगाते हुए स्वयंसेवकों के समूह ने कहा कि वो निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने के लिए रवाना हो रहे हैं। बताया कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने व उन्हें सही रास्ते से रवाना करने के लिए अगले एक सप्ताह तक सभी स्वयंसेवक वहीं रहेंगे। इसके लिए सभी 45 स्वयंसेवकों की पहचान पत्र भी बनाया गया है। बता दें कि महाकुंभ में बीते दिनों हुई भगदड़ में कई मौत के बाद आरएसएस स्वयंसेवकों का समूह हर जिले से महाकुंभ के लिए रवाना हो रहा है। बताया कि पहले से ही वहां हजारों स्वयंसेवक अपनी सेवा दे रहे हैं। इस दौरान नगर संघचालक प्रह्लाद दास, सह संघचालक कृष्ण गोपाल व नगर कार्यवाह दयानन्द ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया। इस मौके पर जिला प्रचारक गौरव, शुभम, राजेश, टाईगर, दिलीप आदि रहे।