गाजीपुर : जिलाध्यक्ष चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री योगी से मिले पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, चर्चाओं का दौर शुरू
गाजीपुर। जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने गुरूवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान गाजीपुर की स्थिति पर भी मुख्यमंत्री से श्री राय की चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता में श्री राय ने जिले की कई समस्याओं पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा। इसके बाद महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर बधाई देते हुए श्री राय ने बताया कि गाजीपुर से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाकुंभ स्नान किया और अपने बेहतर अनुभव लोगों से साझा किए। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के कुछ ही समय पहले पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के लोग अलग मायने भी निकाल रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि उनके बीच जिले की राजनीति को लेकर भी खासी चर्चा हुई होगी।