गाजीपुर : बर्ड फ्लू से बचाव के लिए जिले में 5 रैपिड रिस्पांस टीम का हुआ गठन, डीएम ने बैठक में दिया निर्देश
गाजीपुर। जिले के राइफल क्लब में एंटी बर्ड फ्लू टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पक्षियों में एवियन इन्फ्लून्जा यानी बर्ड फ्लू से उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गठित की गई टास्कफोर्स ने जिले में कुक्कुट इकाईयां सहित अन्य कुक्कुट प्रक्षेत्रों, पक्षी अभ्यारण्यों, प्राणी उद्यान, वाटर बॉडीज व बैकयार्ड पोल्ट्री के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखे जाने के लिए अवगत कराया। साथ ही पक्षियों मे किसी भी प्रकार के अस्वाभाविक लक्षण होने पर पशुपालन विभाग को सूचित करने को कहा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देशित किया कि पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों की गम्भीरतापूर्वक निगरानी की जाए। इसके लिए बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री दुकान, बाजार प्रवासी पक्षियों के मार्ग, वन्य जीव अभ्यारण्य, पक्षी अभ्यारण्य, नेशनल पार्क, जलाशय व अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जाए। कहा कि बर्ड फ्लू की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 5 रैपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया जा चुका है। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एके शाही ने बताया कि क्षेत्रवासियों को इससे घबराने व अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कहा कि इस बाबत किसी भी जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय पर सम्पर्क कर उचित सलाह लें। इस मौके पर सीडीओ सहित वन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज, जिला सूचना विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।