सैदपुर : नगर पंचायत में 4 करोड़ रूपए के हस्तानांतरण शुल्क के बकाए के चलते शासन से नहीं मिल रहा अनुदान, बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय





सैदपुर। नगर पंचायत में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पानी के लिए प्रतिमाह 50 रुपये शुल्क देने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। वहीं हस्तानांतरण शुल्क की वसूली में तेजी लाने एवं निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी होने पर भी सहमति बनी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सप्लाई किए जाने वाले जलनिगम के पानी का शुल्क प्रतिमाह 30 रुपये लिया जाता है। लेकिन वर्ष 2013 से अब तक शुल्क में बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में अगर शुल्क को बढ़ाकर 50 रुपये प्रतिमाह किया जाता तो इससे नपं को राजस्व की प्राप्ति होती। बताया कि नगर पंचायत में करीब 4 करोड़ रूपए का हस्तानांतरण शुल्क बकाया है। इसके चलते शासन से मिलने वाले अनुदान में बाधाएं आ रही हैं। कहा कि बकाया शुल्क वसूलना आवश्यक है। ईओ ने कहा कि बकाया हस्तानांतरण शुल्क वसूलने के लिए चेयरमैन एवं सभासदों के साथ मैं खुद घर-घर जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने निष्प्रयोज्य पड़े सामानों की नीलामी की बात कही। जिस पर चेयरमैन एवं सभी सभासद सहमत दिखे। इसके बाद नगर के पंडित दीनदयाल कांप्लेक्स में बने दुकानों का नवीनीकरण कराने का प्रस्ताव पास किया गया। कहा कि कांप्लेक्स में अगर दुकान आवंटित कराने वाले व्यक्ति ने अगर किसी को दुकान किराए पर दिया है तो उसे खाली करा दिया जाएगा। इसके बाद सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं गिनाईं, जिनके निस्तारण पर चर्चा की गई। साथ ही राज्यवित्त समेत अन्य वित्तों से जारी हुए और कार्य अब तक न चालू हो सकने वाले कार्यों को चालू कराने के लिए संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। चेयरमैन सुशीला सोनकर ने कहा कि नगर के समुचित विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। किसी भी वार्ड में अगर कोई समस्या है तो बताएं, जिसका निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर सुनील यादव, हिमांशु सोनी, बृजेश जायसवाल, इरफान, प्रतिनिधि बृजेश सेठ, सुनील यादव, गणेश, बुधिराम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : वनवासी को पीटने वाले बदमाश कमलेश यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज, पहले से ही गोहत्या समेत दर्जन भर मुकदमे हैं दर्ज
गाजीपुर : 9 साल बाद हत्यारा साबित हुआ विवाहिता का हत्यारोपी, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा व 40 हजार का लगाया जुर्माना >>